अपराध

जमीन का बैनामा रोकने पर रजिस्ट्री आफिस में मारपीट से मचा हड़कंप


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पैतृक भूमि की नौ डिस्मिल जमीन को पति द्वारा बेचने की सूचना पर पत्नी अपने भाई व पिता के साथ निचलौल तहसील परिषद में पहुंच गई। जहा पर वह पति का विरोध करने लगी जिसे आक्रोशित लोगों ने महिला की पिटाई करना शुरू कर दिया इसी बीच पति मौके से भाग निकला वही महिला की पिटाई देख उसके भाई ने जब बचाव करने का प्रयास किया तो आक्रोशित लोगों ने उसे और उसे बुजुर्ग पिता की पिटाई करने लगे हैं इसके बाद तहसील में हड़कंप मच गया। तीनो बचने के लिए भागने लगे उनके बचाव के लिए कोई आगे नहीं आया। इसी दौरान तहसीलदार पहुंच गए। तीनों को सुरक्षित बचाकर अपने कार्यालय ले गए। एसडीएम भी पहुंचे। वह महिला व उसके मायके वालों को ही दोषी करार देने लगे फिर तीनों को हिरासत में लेकर कार्रवाई का निर्देश निचलौल पुलिस को दे दिया। पुलिस तीनों पीड़ितों को थाने ले गई। इस दौरान निचलौल तहसील कार्यालय में हड़कंप का माहौल रहा। 
पीड़िता अपर्णा त्रिपाठी के मुताबिक उसकी शादी 13 साल पहले हुई है। इकलौता बेटा अनमोल 11 साल का है। पति का गैर समुदाय की एक महिला से अवैध संबंध है। पति पुस्तैनी संपति को बेचकर उस महिला के साथ इधर उधर किराये की मकान लेकर रहता है। पति की मनमानी के चलते महज नौ डिसमिल भूमि शेष बची है। उसे भी बेचने के लिए पति सोमवार को तहसील में पहुंचा था। जिसकी भनक लगने पर वह भाई अपर्णेश त्रिपाठी,बुजुर्ग पिता केशवनाथ त्रिपाठी निवासी सिसवा बाजार के साथ तहसील आ पहुंची। थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जमीन बेचने की बात को लेकर तहसील में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। मौके से एक पक्ष को पकड़ लिया गया। जिन्हे थाने लाकर पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा